BPSC 68th Exam Result: बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (बीपीएससी) 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का फाइनल रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें प्रियांगी मेहता ने टॉप किया है। वहीं अनुभव ने दूसरा, प्रेरणा सिंह ने तीसरा, अंजली जोशी ने चौथा और सौरव रंजन ने पांचवां स्थान हासिल किया है। शीर्ष पांच स्थानों में तीन पर महिलाओं ने बाजी मारी है।
बीपीएससी 68वीं संयुक्त परीक्षा का फाइनल रिजल्ट आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दी गयी है। उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर सफल अभ्यर्थियों की सूची में अपना रिजल्ट देख सकते हैं। बता दें कि बीपीएससी 68वीं संयुक्त परीक्षा विभिन्न विभाग के 324 पदों पर भर्ती के लिए ली गयी थी।
शीर्ष दस में उम्मीदवार
बीपीएससी 68वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के पहले स्थान पर प्रियांगी मेहता है। इसके बाद दूसरे स्थान पर अनुभव, तीसरे स्थान पर प्रेरणा सिंह, चौथे स्थान पर अंजली जोशी, पांचवे स्थान पर सौरव रंजन, छठे स्थान पर आसीम खान, सातवें स्थान पर अंजली प्रभा, आठवें स्थान पर अनुकृति मिश्रा, नौवें स्थान पर आकाश कुमार और दसवें स्थान पर मिमांसा हैं।
बीपीएससी ने 68वीं मुख्य परीक्षा का आयोजन 12, 17 और 18 मई 2023 को किया था। यह परीक्षा पटना के कई केंद्रों पर हुई थी। बीपीएससी के अनुसार, मुख्य परीक्षा में 867 उम्मीदवार सफल हुए थे, जिन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था। साक्षात्कार में कुल 817 अभ्यर्थी ही शामिल हुए, जबकि 50 उम्मीदवार अनुपस्थित रहे। इसमें 322 को सफल घोषित किया गया है।
इन पदों पर नियुक्तियां
सफल उम्मीदवारों की नियुक्तियां डीएसपी, डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट, डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर, जेल सुप्रिटेंडेंट, इम्पलाइमेंट ऑफिसर, नियोजन पदाधिकारी, प्रोबेशन पदाधिकारी, सहायक निबंधक सहयोग समितियां, सहायक निदेशक दिव्यांगजन सशक्तीकरण निदेशालय, इख पदाधिकारी, बिहार शिक्षा सेवा, श्रम प्रवत्न पदाधिकारी, स्टेट टैक्स असिस्टेंट कमिशनर, सब इलेक्शन ऑफिसर, सब रजिस्ट्रार, लेवर सुप्रिटेंडेंट, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, ग्रामीण विकास पदाधिकारी, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष, आपूर्ति निरीक्षण व प्रखंड अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण पदाधिकारी के पद पर होगी।