Apna Mat

Samsung Galaxy M55 5G: मार्केट में जल्द आ रहा है सैमसंग का यह फोन

samsung galaxy m55 5g coming soon in market
Samsung Galaxy M55 5G मार्केट में जल्द आ रहा है
Samsung Galaxy M55 5G: सैमसंग अपने एम सीरीज का नया फोन सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी जल्द ही लॉन्च कर सकता है। यह गैलेक्सी एम54 5जी का स्थान लेगा। हालांकि इस फोन को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। लेकिन इस फोन को बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर देखा गया है। इससे खबर है कि यह फोन जल्द ही मार्केट में आ सकता है।
खबर के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम55 5जी पिछले साल लॉन्च हुए Galaxy M54 5G का अपग्रेड है तो यह फोन भी 8GB रैम के साथ आ सकता है। वहीं  सैमसंग गैलेक्सी एम54 5G की बात करें तो यह 6.7 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इस पर 120Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 का प्रोटेक्शन मिल जाता है।
इस फोन में परफॉरमेंस के लिए Exynos 1380 चिपसेट लगाया गया है। साथ ही फोन में 8GB रैम और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज है। वहीं कैमरे की बात करे तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा लेंस और 8MP + 2MP के दो अन्य लेंस लगे हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP का फ्रंट कैमरा भी है।
वहीं बैटरी की बात करे तों इस फोन में दमदार 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है, जो 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलेरोमीटर, डुअल सिम 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ जैसे कई फीचर्स हैं। यह मोबाइल एंड्रॉइड 13 आधारित वन यूआई 5.1 पर बेस्ड रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *