Apna Mat

SBI PO Mains Result 2023: एसबीआई पीओ मेंस 2023 का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें

sbi po mains result 2023 announced
एसबीआई पीओ मेंस 2023 का रिजल्ट जारी


SBI PO Mains Result 2023: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) पीओ मेंस एग्जाम 2023 का रिजल्ट जारी हो गया है। अभ्यर्थी एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट कर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एसबीआई पीओ की मुख्य परीक्षा 5 और 16 दिसंबर 2023 को हुई थी। अब सफल उम्मीदवार का इंटरव्यू होगा।
बता दें कि मुख्य परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की गई थी। इसके लिए देशभर में परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इस परीक्षा में 200 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गये थे। साथ ही 50 अंकों का डिस्क्रिप्टिव टेस्ट भी हुआ था। इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को तीन घंटे का समय दिया गया था। यह परीक्षा पिछले साल दिसंबर महीने में 5 और 16 को आयोजित की गयी थी।
एसबीआई पीओ मेंस का रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करें। यहां करियर लिंक पर क्लिक करने पर करंट ओपनिंग लिंक मिलेगा, जिस पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा। यहां एसबीआई पीओ मेंस 2023 रिजल्ट लिंक होगा, इस पर क्लिक करें। क्लिक करने पर पीडीएफ फाइल खुल जाएगी। यहां से रिजल्ट चेक कर डाउनलोड कर लें।
मेंस परीक्षा में सफल होने वाले कैंडिडेट के साइकोमेट्रिक टेस्ट, ग्रुप एक्सरसाइज और इंटरव्यू होंगे। साइकोमेट्रिक टेस्ट 16 जनवरी से आयोजित किया जाना है। वहीं ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू 21 जनवरी को होगा। बता दें कि इस भर्ती के तहत एसबीआई पीओ के कुल 2000 पदों को भरा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *