Pro Kabaddi League: सोमवार को बेंगलुरु बुल्स के हाथों 35-33 से हार का सामना करने के बाद तीन बार की चैंपियन पटना पाइरेट्स (Patna Pirates) प्रो कबड्डी लीग 2023-24 की अंक तालिका में आठवें स्थान पर फिसल गयी है। वहीं इस जीत के साथ बेंगलुरु बुल्स तालिका में सातवें स्थान पर पहुंच गयी है। इस तालिका में 46 अंकों के साथ पहले स्थान पर पुनेरी पलटन है, जो अब तक दस मैचों में मात्र एक मैच हारी है और नौ जीती है।
वहीं दबंग दिल्ली इस तालिका में 40 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इसने 11 मैचों में सात जीती है और तीन हारी है, जबकि एक टाई रहा है। तीसरे स्थान पर गुजरात जायंट्स है, जिसने 11 मैचों में से सात में जीत दर्ज की है, जबकी चार हारी है। चौथे स्थान पर जयपुर पिंक पैंथर्स है, जिसने दस मैचों में छह जीती है और दो हारी है, जबकि दो टाई रहा है। वहीं पटना पराइट्स 11 मैचों में पांच में ही जीत दर्ज कर पायी है और छह हार गयी है। इससे पराइट्स 29 अंकों के साथ आठवें स्थान पर है।
इससे पहले सोमवार को एक रोमांचक मैच में बेंगलुरु बुल्स ने पटना पाइरेट्स को 35-33 से हरा दिया। बेंगलुरु की जीत में सबसे बड़ा योगदान सुरजीत सिंह ने दिया। उन्होंने आठ टैकल अंक के साथ शानदार खेलते हुए बेंगलुरु बुल्स को जीत दिलायी। वहीं पटना पाइरेट्स की ओर से कप्तान नीरज ने भी शनदार खेला, लेकिन अंत तक वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाये। उन्होंने पांच टैकल अंक जुटाये। पटना ने आखिरी मिनटों में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, जिसका खामियाजा हार भुगतना पड़ा।
बता दें कि मैच के शुरुआती कुछ मिनटों में बराबरी के बाद पटना पाइरेट्स ने बढ़त ले ली थी। पहले दस मिनट के खेल में पटना ने चार अंकों की बढ़त हासिल करते हुए अपना स्कोर 9-5 पर पहुंचा दिया था। हालांकि अंतिम समय में बेंगलुरु ने खेल में वापसी की और अंत में पटना को 35-33 से हरा दिया।