Apna Mat

Agra Accident: नशे में ट्रक चालक ने एक दर्जन वाहनों को कुचला, तीन की मौत

three killed in agra accident as truck driver hits one dozen vehicles

Agra Accident: नशे में ट्रक चालक ने एक दर्जन वाहनों को कुचला,

Agra Accident: एनएच-19 पर आज शाम करीब सात बजे बड़ा हादसा हुआ। इसमें तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई घायल हो गये। यह हदासा उस समय हुआ, जब नशे में चूर ट्रक चालक ने करीब एक दर्जन वाहनों को कुचल दिया। इसमें बाइक सवार युवक समेत तीन राहगीरों की मौके पर ही मौत हो गयी। 

मिली जानकारी के अनुसार आगरा में सिकंदरा हाईवे पर शाम सात बजे के आसपास तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को रौंद दिया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई घायल हो गये। घटना से मौके पर चीख पुकार मच गयी। इसे सुनते ही आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े, जिससे लोगों की भीड़ जमा हो गयी। इसके बाद घायल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था और ट्रक को बेपरवाह चला रहा था, जिससे यह हादसा हुआ है। घटना से गुस्साए लोगों ने ट्रक चालक की भी जमकर पीटाई कर दी। लोगों की भीड़ की वजह से एनएच पर बड़ा जाम लग गया। बताया जा रहा है कि ट्रक इतनी तेज रफ्तार में था कि पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो बैरिकेड तोड़कर आगे निकल गया।

घटना के बाद पुलिस ने ट्रक चालक को अपने गिरफ्त में लिया है। वहीं हादसे में घायल छह लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मृतकों की पहचान हो गयी है। इस घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी गयी है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *