Apna Mat

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: शाहिद कपूर और कृति सेनन की इस फिल्म का टीजर जारी

teri baaton mein aisa uljha jiya teaser released
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya
Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya: एक्टर शाहिद कपूर और एक्ट्रेस कृति सेनन की आगामी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ अगले महीने वैलेंटाइन वीक में रिलीज होने के लिए तैयार है। इसकी घषणा अभिनेत्री कृति सेनन ने खुद की है। यह फिल्म 9 फरवरी को रिलीज होगी। इसे अमित जोशी और आराधना साह ने डायरेक्ट किया है।
‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’ फिल्म का टीजर जारी हो गया। इसका पोस्टर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए अभिनेत्री कृति सेनन ने लिखा कि यह वैलेंटाइन वीक असंभव लव स्टोरी का अनुभव करें। सिनेमाघों में 9 फरवीर को ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया’। मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन।’ उनके इस पोस्ट को तीन घंटे में साढ़े 16 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया है।
यह फिल्म मैडॉक फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रजेंट किया गया है। इसे अमित जोशी और आराधना साह ने डायरेक्ट किया है और दिनेश विजन, ज्योति देशपांडे और लक्ष्मण उतेकर ने प्रोड्यूस किया है। दर्शकों को लंबे समय से इस फिल्म के टीजर का इंतजार था, जो अब खत्म हो गया है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में हैं। फिल्म के टीजर में दोनों रोमांटिक मूड में दिख रहे हैं। इसमें कॉमेडी भी भरपूर बताया जा रहा है।
कृति सेनन ने इस फिल्म का जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें एक गाना भी बज रहा है, जो इसी फिल्म का लगता है। गाना का बोल, ‘तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, बैठे ही बैठे मैंने दिल खो दिया’ है। इस पोस्टर में शाहिद कपूर और कृति सेनन काफी रोमांटिक दिख रहे हैं। यह फिल्म कृति सेनन और शाहिद कपूर की इस साल की पहली फिल्म है। बता दें कि पिछले साल अक्टूबर में ही कृति सेनन को 69वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *